मथुरा, दिसम्बर 1 -- मथुरा। जिला बैडमिंटन क्लब एवं लायंस क्लब स्टार द्वारा प्रायोजित 14वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को हुआ। इसमें विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि, ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक मुकुल अग्रवाल ने आगे भी बैडमिंटन क्लब एवं खिलाड़ियों को सहायता देने एवं कर्मचारी क्लब के दोनों हॉल में जल्द ही सिंथेटिक मैट लगवाने का आश्वासन दिया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं क्लब के संरक्षक यतेंद्र सिकरवार ने विजेताओं को शुभकामना दीं। क्लब के अध्यक्ष नीरज गर्ग ने आभार जताया। संचालन क्लब के सचिव एनके अग्रवाल ने किया। इसके पुरुष एकल ओपन में वेदांश व प्रमोद, वेटरन 55 प्लस वर्ग में सुरेंद्र धीमन व नीरज गर्ग, महिला ओपन वर्ग में प्रीति रौतेला व आरोही गौतम, पुरुष ओपन डबल्स में आभय ए...