रांची, मई 17 -- खलारी, संवाददाता। चतरा जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा 14वीं चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को खलारी कोयलांचल क्षेत्र के सरना एकेडमी स्कूल खेल मैदान,बेंती, टंडवा, चतरा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद हमें अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में खेल-कूद का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि खेलकूद से मनुष्य मनुष्य का तन और मन पूरी तरह से स्वस्थ्य रहता है। इस प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बेंती पंचायत की मुखिया सरीता देवी,बेंती पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कुमारी अनुप्रिया, सरना एकेडमी स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह,उप...