बोकारो, मई 26 -- चंदनकियारी। बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड स्थित चंदनकियारी स्टेडियम में दो दिवसीय 14वां झारखंड स्टेट ओपेन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उमाकांत रजक मौजूद थे। विधायक ने कहा कि चंदनकियारी का सर्वांगीन विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। वर्ष 2009 में विधायक बनने के बाद ग्रामीण खेल का मैदान को स्टेडियम बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का काम किया। आज स्टेडियम बनकर तैयार है। जिला स्तर व राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर का खेलकूद आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में चंदनकियारी स्टेडियम से खिलाड़ी अलग-अलग खेल के माध्यम से राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का काम करेंगे। 10000 मीटर रेस पुरुष वर्ग में एस प्रताप...