अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़ । 69वीं प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन के संबंध में चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मंडलीय क्रीडा समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय ने बताया के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अनूप शर्मा एवं सह संयोजक प्रदीप कुमार व मधु वार्ष्णेय बनाए गए हैं। प्रतियोगिता 14,15 और 16 अक्टूबर को चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के 18 मंडल के लगभग 550 बालक एवं बालिका इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बालकों के लिए महेश्वर इंटर कॉलेज, बाबूलाल जैन,रघुवीर सहाय एवं गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज में और बालिकाओं के लिए महेश्वर कन्या,चंपा अग्रवाल, रतन प्रेम एवं टी...