नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- सरकारी क्षेत्र के यूको बैंक लिमिटेड के शेयर पर सोमवार को निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल,बैंक ने बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में बैंक का कारोबार 13 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गया। अब शेयर फोकस में रहेंगे। बता दें कि शेयर की कीमत 30 रुपये पर है।कारोबार में कितना उछाल 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में बैंक ने Rs.5.37 लाख करोड़ का कुल कारोबार दर्ज किया, जो साल-दर-साल (YoY) 13.29% की वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही 2.48% की वृद्धि दर्शाता है। कुल एडवांस 16.67% सालाना बढ़कर Rs.2.31 लाख करोड़ हो गए जबकि घरेलू एडवांस 17.24% सालाना बढ़कर Rs.2.04 लाख करोड़ हो गए।कुल जमा राशि में उछाल कुल जमा राशि Rs.3.06 लाख करोड़ हो गई, जो साल-दर-साल 10.87% और तिमाही-दर-तिमाही 2.34% की वृद्धि है, जबकि घरेलू जमा राशि साल-दर-साल 9.85% ब...