नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Stock in Focus: लगातार गिरावट के बाद बालू फोर्ज लिमिटेड (Balu Forge Industries Ltd) के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी आज मंगलवार को देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इससे पहले लगातार 8 कारोबारी दिन के दौरान सिर्फ गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें, 2026 में भी आज पहला दिन है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। 2026 में कंपनी के शेयरों का भाव 26 प्रतिशत लुढ़क गया था। यह भी पढ़ें- PSU IPO पर निवेशक जमकर लगा रहे दांव, GMP दिखा रहा 46% का फायदाइनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिली बड़ी राहत स्टॉक एक्सचेंज को बालू फोर्ज लिमिटेड ने दी जानकारी में बताया था कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत उनके कुछ ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जांच की गई थी। यह जांच 7 जनवरी को शुरू हुई थी। 12 जनवरी को खत्म हुई। बालू फोर...