जहानाबाद, जुलाई 1 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा मंगलवार को भी जारी रहा। पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली की प्रक्रिया को संचालित कराने के लिए खुद डीएम व एसपी भी स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं। वरीय समादेष्टा ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा के लिए कुल 1396 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिनमें से 963 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा की प्रथम चरण में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 408 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इन सफल अभ्यर्थियों की उंचाई एवं सीना माप की जांच की गई, जिसमें निर्धारित मापदंड को पूर्ण नहीं कर पाने के कारण 77 अभ्यर्थी असफल घोषित हुए। उसके बाद शेष 331 अभ्यर्थियों ने उंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक जैसे अन्य ...