कटिहार, जुलाई 1 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित रोशना थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह को रोशना थाना की पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से लदा पांच मिनी ट्रक को जप्त करते हुए तीन चालक को गिरफ्तार किया। सभी मवेशी को अभी रोशना थाना के प्रांगण में रखा गया है। रोशना थाना के अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केशोपुर गांव के मुख्य सड़क के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मिनी ट्रक में लदा कुल 139 मवेशी को छुड़ाया गया तो वहीं तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि केशोपुर गांव मुख्य सड़क के समीप मवेशी लदा पांच मिनी ट्रक को जब्त किया गया है। जब्त किए गए मिनी ट्रक से कुल 139 मवेशी जिसमें 32 गाय 11 बाछा एवं 91 बाछी सम्मिलित ह...