बरेली, अगस्त 19 -- नशे में धुत एक रेल यात्री ने आधी रात को 139 पर फोन करके लोको पायलट की शिकायत कर दी। कहा, जिस ट्रेन में मैं सफर कर रहा हूं। उसका ड्राइवर ठीक से ट्रेन नहीं चला रहा है। बार-बार झटके दे रहा है। ड्राइवर को ट्रेन चलानी नहीं आती है। दूसरा ड्राइवर भेजा जाये। यात्री ने ना तो ट्रेन का नाम नंबर बताया। ना ही अपना नाम। अपनी बात ही कहता रहा। इसके बाद फोन काट दिया। अब जीआरपी फोन करने वाले यात्री की तलाश में लगी है। जीआरपी बरेली जंक्शन ने बताया, रविवार की देर रात 139 हेल्पलाइन नंबर पर किसी यात्री ने फोन किया। यात्री शराब के नशे में था। बोला-मैं ट्रेन में सफर कर रहा हूं। जिस ट्रेन में यात्रा कर रहा हूं। ड्राइवर को ट्रेन चलानी नहीं आती है। कभी तेज कभी धीमी रफ्तार कर देता है। बार-बार झटका देता है। इसे समझाओ। ट्रेन को ठीक से चलाये। ट्रेन म...