उरई, मई 5 -- उरई। नीट का एग्जाम रविवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और प्रशासनिक अफसरों की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण नकल विहीन संपन्न कराई गई। 1381 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 56 ने नीट का एग्जाम छोड़ दिया। रविवार को नीट की परीक्षा में बाहर से आए परीक्षार्थियों की सुबह 11 बजे से ही एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री शुरू हो गई थी। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने के साथ प्रवेश पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया गया। निर्धारित समय दोपहर 2:00 बजे से सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की कड़ी निगरानी में परीक्षा शुरू हुई। तीसरी आंख से परीक्षा पर पैनी नजर रखते हुए कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की गई। पंजीकृत 1437 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1381 परीक्षार्थी...