जमुई, जून 28 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता सरकार शून्य से छह वर्ष के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना किया था। जिसमें नामांकित बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पका-पकाया पौष्टिक आहार देने का प्रावधान किया था। जिसके लिए जिले के जमुई के लक्ष्मीपुर के तेरह पंचायत में 138 आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना किया। लेकिन आज की तिथि में प्रखंड में छ: आंगनबाड़ी पूर्णत: बंद है। केंद्रों के पूर्णत: बंद होने का कारण सेविका, सहायिका का सेवानिवृति, त्यागपत्र या फिर सेवाकाल के दौरान मृत्यु होना बताया जाता है। बंद पड़े केंद्रों के पोषक क्षेत्र के बच्चे, किशोरी,और धातृ माताएं केंद्र से मिलनेवली सुविधाओं से वंचित हैं। जिसकी चिंता विभाग को नहीं है। जबकि दो बंद केंद्र दीघरा केवली को दीघरा शहरी और सिंघिया को चिनबेरिया आंगनबाड़ी केंद्र से टैग कर...