नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Saturn Transit Rashifal Shani Ka Gochar: शनि ग्रह की चाल का बदलना सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है। शनि इस समय वक्री यानि उलटी चाल में गोचर कर रहे हैं। जल्द ही शनि देव मार्गी चाल में गोचर करना शुरू करने वाले हैं। शनि की सीधी चाल बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। कर्मफलदाता शनि नवंबर के महीने में मीन राशि में विराजमान रहते हुए मार्गी होने वाले हैं। शनि की ये मार्गी चाल कुछ राशियों के अच्छे दिनों का कारण बनेगी तो कुछ राशियों के लिए मुश्किल वक्त भी लेकर आ सकती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 28 नवंबर को सुबह के समय 09 बजकर 20 मिनट पर शनि मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं शनि की मार्गी चाल किन राशियों को लाभ दे सकती है-138 दिन तक वक्री शनि होंगे मार्गी, चाल बदलकर पलटेंगे इन राशियों की किस्मतधनु राशि शनि मार्ग...