मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले के 138 अनुकम्पा आश्रितों को सोमवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा। एमआईटी के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से यह वितरण होगा। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। 140 अभ्यर्थी थे, जिसमें दो नहीं आए। मृत शिक्षक जिस स्कूल में पदस्थापित थे, उसी पंचायत के स्कूल में अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किया गया है। नियुक्ति पत्र पर आवंटित स्कूल का नाम भी अंकित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...