मऊ, जून 22 -- मऊ। जनपद में रजिस्टर्ड अधिवक्ता, पेंशनर और पति-पत्नी भी किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इस तरह के 13 हजार 750 अपात्रों को वसूली की नोटिस विभाग की तरफ से जारी किया गया है। इसके साथ ही अब फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसी भी किसान का आवेदन सबमिट नहीं होगा। किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है। जनपद में किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लगभग 3.45 लाख है। इसमें लगभग 3.32 लाख लोगों के खाता में सम्मान निधि की राशि भेजी जाती है। इसमें लगभग 7740 दंपती, छह हजार रजिस्टर्ड अधिवक्ता और पेंशनर को सम्मान निधि का लाभ लेते हुए चिन्हित किए गए है। इसमें लगभग चार हजार लोगों का सत्यापन कर लिया गया है। इनसे 30 हजार रुपये सम्मान निधि का विभाग ने वापस जमा भी कराया है। इन लोगों ने गलत तरीके से सम्मान निधि का लाभ लिय...