धनबाद, अक्टूबर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। प्रोजेक्ट रेल (रेगुलर फॉर इंप्रूव लर्निंग) के तहत जिले के 137 सरकारी विद्यालयों में सोमवार से दो दिवसीय मासिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा बच्चों की नियमित सीखने की क्षमता और शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से आयोजित की गई है। बता दें कि सितंबर माह में प्रारंभिक विद्यालयों में कोई नियमित मूल्यांकन नहीं होता था। लेकिन प्री-एसए 1 के रूप में आंशिक मूल्यांकन किया गया था। इसे मूल रूप से अर्द्धवार्षिक परीक्षा (एसए 1) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था। इस बार कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के दो विषयों और कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों के तीन विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान कुछ केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम रही। स्कूल प्रबंधन के सक्रिय प्रयासों और जागरूकता के बा...