देवघर, सितम्बर 16 -- करौं। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के 137 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि से मुक्ति को लेकर दवा का सेवन कराया गया। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसकुपी, रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय करौं, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, कुचलापहाड़ी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर, मध्य विद्यालय कन्या करौं, विद्यालय साल्तर सहित अन्य विद्यालयों में सोमवार को उपस्थित सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलायी गयी। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि कृमि की दवा खाने से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। शरीर स्वस्थ रहता है और तंदुरुस्त भी। जो-जो बच्चे दवा से छूट गए हैं, अगले दिन विद्...