बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नए साल पर एक जनवरी को नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार 137 करोड़ रुपए की दो योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से 63 लाख 44 हजार 946 रुपए से वार्ड नंबर 46 अलीनगर में सामुदायिक भवन के पास सरकारी जमीन की घेराबंदी व पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके साथ ही मीरगंज में 73 लाख 26 हजार 508 रुपए से बजरंगबली मंदिर के पास सरकारी जमीन पर शौचालय और पेयजल समेत सामुदायिक भवन निर्माण की आधारशीला रखेंगे। उन्होंने शहरवासियों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...