औरंगाबाद, मई 9 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। केंद्र प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रखंड की सभी गर्भवती महिलाओं की रक्तचाप, वजन, हेमोग्लोबिन, शुगर सहित अन्य आवश्यक जांच की जाती हैं। इस दौरान आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की गईं। इस अभियान में 137 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, बीसीएम सनी कुमार, एएनएम राधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शोभा कुमारी, गुड़िया कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अनिता कुमारी, संयुक्ता कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...