मुंगेर, जून 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान होगा। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर मतदान कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। नगर परिषद वार्ड संख्या 12 में कुल 1369 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 30 तारीख को मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इधर चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी...