जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। द्वितीय चरण के मतदान में मंगलवार को पहली बार यानी कि 18 से 19 वर्ष की 5236 युवती एवं 8434 युवक मतदान में भाग लेंगे। कुल 13670 नए मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार 20 वर्ष से 29 वर्ष के पुरुष मतदाता 65757 तथा महिला मतदाता 53423 मतदाता एवं थर्ड जेंडर दो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि 30 वर्ष से 39 वर्ष के पुरुष मतदाता 76926, महिला मतदाता 69216, 40 वर्ष से 49 वर्ष के पुरुष मतदाता 56398 और महिला मतदाता 52798, 50 वर्ष से 59 वर्ष के पुरुष मतदाता 35332 एवं महिला मतदाता 33725 एवं थर्ड जेंडर दो मतदाता वोट करेंगे। 60 वर्ष से 69 वर्ष के पुरुष मतदाता 21735 और महिला मतदाता 20755, 70 से 79 वर्ष के पुरुष मतदाता 9468 तथा महिला मतदाता 9258, 80 वर्ष से 89 वर्ष तक पुरुष मतदाता 2354...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.