बांका, फरवरी 9 -- बांका, निज प्रतिनिधि। समाज से कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाडी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिससे जीरो से छह साल तक के बच्चों का पोषण किये जाने के साथ ही उसे शिक्षा की मुख्यधारा से भी जोडा जा सके। इसके लिए जिले में अभी 2341 आंगनबाडी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन यहां करीब 1000 आंगनबाडी केंद्रों को भवन की तलाश है। जिसकी एक बडी वजह भवन विहिन जो पंचायत भवन व अन्य सरकारी भवनों के अलावे सरकारी स्कूलों व मंदिरों में चल रहे हैं। यहां 1699 आंगनबाडी केंद्रों में ही पेयजल एवं 1618 आंगनबाडी केंद्रों में शौचालय की सुविधा है। जबकि यहां 1365 आंगनबाडी केंद्रों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्स भी नहीं है। क्षेत्र के 642 आंगनबाडी कें्रदों में पेयजल की सुविधा भी नहीं है। इसके अलावे 723 आंगनबाडी केंद्र शौचालय विहिन हैं। ऐसे म...