मैनपुरी, सितम्बर 15 -- निक्षय दिवस कार्यक्रम जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान मंदिरों व जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र में मनाया गया। मरीजों का बलगम परीक्षण, एक्स-रे किया गया। जिले की ओपीडी में 1325 मरीज पहुंचे जिनमें 136 मरीजों के सैंपल लिए गए जिसमें 26 मरीज पॉजिटिव निकले। क्षय रोग से ग्रसित पाए गए मरीजों का निक्षय पोर्टल पर तत्काल पंजीकरण कर उपचार शुरू कर दिया गया। सोमवार को जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा. आशुतोष कुमार ने केंद्र पर मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों एवं उनके परीजनों को बीमारी से बचाव, बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ कंसल्टेट डा. मानस, बीसीजी टीम लीडर उदयवीर सिंह, जिला समंवयक वाईपी सिंह, टीबी एचआईवी कोर्डिनेटर विकास चंद्र गुप्ता, डीईओ पून...