बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल आयवर्ग के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में लॉटरी सिस्टम से निःशुल्क दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया गया। आरटीई पोर्टल पर तृतीय चरण के ऑनलाइन आवेदन में कुल 52 आवेदन पत्र अपलोड डॉक्यूमेन्ट में कमियां पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए। प्रक्रिया में निर्धारित तिथि एक फरवरी से 19 फरवरी तक में जिलेभर से कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों का खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए कार्यालय से सत्यापन किया गया। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि स्वीकृत 143 आवेदनों को फाइनल लॉटरी के लिए लॉक किया गया। लॉक किए गए आवेदनों का सोमवार को लॉटरी निकाला गया। जिसमें 136 अभ्यर्थियों को पोर्टल पर चाहे गए प्राइवेट स्कूल में कक्षा एक अथवा प्री-प्राइमरी क...