संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयेजन किया गया। तीनों तहसीलों में कुल 136 फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे। इनमें से 21 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। 16 मामलों में मौके का स्थलीय निरीक्षण के लिए राजस्व व पुलिस की टीम रवाना की गई। अन्य मामलों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया। डीएम आलोक कुमार व एसपी संदूप कुमार मीना ने खलीलाबाद तहसील में सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। खलील...