सुपौल, मई 12 -- सुपौल। हन्दिुस्तान प्रतिनिधि बीपीएससी टीआरई 3 के शक्षिकों के वद्यिालय आवंटन के बाद योगदान दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। 1356 वद्यिालय अध्यापक को 15 से 31 मई तक वद्यिालय में योगदान कराया जाएगा। इसको लेकर जिला शक्षिा पदाधिकारी ने कई दिशा-नर्दिेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि वद्यिालय पदस्थापन पत्र / योगदान पत्र 13 से 14 मई तक जिले के सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में वितरित किया जाएगा। संबंधित वद्यिालय अध्यापक अभ्यर्थी ससमय विभाग द्वारा आवंटित वद्यिालय के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र पर अपने पंजीकृत मोबाईल, औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित रहकर वद्यिालय पदस्थापन पत्र / योगदान पत्र प्राप्त करेंगे। संबंधित वद्यिालय अध्यापक अभ्यर्थी को पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र प्राप्त करने के बाद सूची के नर्धिारित कॉलम में अ...