प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा-यमुना में जलस्तर बढ़ने की रफ्तार भले ही स्थिर हो रही हो, लेकिन राहत शिविरों में शरणार्थियों का आना लगातार जारी है। मंगलवार को राहत शिविर में 1350 शरणार्थी आ गए हैं। घर होते हुए भी शिविरों में आए लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने इस बार आई बाढ़ को सबसे बड़ी परेशानी बताया। एनी बेसेंट राहत शिविर में ममता देवी लेखपालों से अपने लिए रहने की जगह मांग रही थीं। उन्होंने कहा कि अब बाढ़ के नाम से भी डर लग रहा है। पिछले वर्षों में भी बाढ़ से परेशानी होती थी, लेकिन इस बार तो ऐसा लग रहा है कि गृहस्थी का सामान बांधने का मौका भी नहीं मिल रहा है। इतने दिन तक हिम्मत करके रुके थे, लेकिन आज भी लोग बोल रहे हैं और अधिक पानी आएगा। शीतला प्रसाद ने बताया कि हर साल अब तक राहत होने लगती थी, लेकिन इस बार हाला...