चाईबासा, जुलाई 30 -- नोवामुंडी। उन्नति का पहिया झारखंड साइकिल वितरण योजना के तहत मंगलवार को बड़ाजामदा आदर्श मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर रहे 135 छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया गया।नोवामुंडी प्रखंड के पुराने प्रखंड कार्यालय प्रांगण में छात्रों के बीच साइकिल वितरण के लिये बीपीओ जितेंद्र कुमार केसरी पहुंचे हुये थे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़ाजामदा आदर्श मिडिल स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव छात्रों को लेकर नोवामुंडी पहुंच गये थे।बीपीओ जितेंद्र कुमार केसरी ने बताया कि नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र में संचालित बारह मिडिल स्कूल व 25 उत्क्रमित मिडिल स्कूल के छात्रों के बीच साइकिल वितरण के लिये 12 सौ साइकिल आया है।बताया कि झारखंड सरकार की ओर से वर्षो से प्रदेश के छात्रों के हित में कई सारे योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।झारखंड सरकार की सम...