गिरडीह, जनवरी 3 -- शाहिद इमाम गिरिडीह। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी) के वैसे लाभुक, जो जिला प्रशासन (कल्याण विभाग) से ऋण तो ले लिए हैं, लेकिन इसकी किस्त जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे 135 लाभुकों को सम्बंधित विभाग कानूनी रडार पर लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि इन लाभुकों को विभाग पहला नोटिस दे चुका है, जिसपर सभी मौन और शांत हैं, तो वहीं इनका मौन विभाग की बेचैनी बढ़ा रही है। अब ऐसे लाभुकों को दूसरा नोटिस भी भेजा जा रहा है। यदि इसके बाद भी किस्त नहीं जमा किया गया या इनकी खामोशी इसी तरह बनी रही तो विभाग इनपर सर्किफिकेट केस सह कानूनी प्रक्रिया की ओर आगे बढ़ेगी। विभागीय सूत्र की मानें तो सबसे बड़ी बात यह है कि समय से किस्त जमा नहीं करनेवाले लाभुकों पर तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही ऋण के लिए गारंटर बने लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसट...