आगरा, अप्रैल 27 -- शनिवार को 135 मतदान कर्मचारी गैरहाजिर रहे। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं विलंब से आने वाले मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण केंद्र से लौटा दिया गया। इन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) प्रतिभा सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत पोलिंग पार्टियों का गठन करते हुये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार से आगरा कॉलेज (विधि संकाय) एवं सेंट जॉन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रारम्भ हो गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के 15 मिनिट पश्चात प्रवेश नहीं दिया गया तथा उन्हें वापस कर दिया गया। ऐसे कार्मिकों को चिन्हित करते हुये तथा नोटिस जारी करते हुये एक मई के बाद प्रशिक्षण कराया जायेगा। उन्होंने बताय...