अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र प्रस्तावित होने के बाद विद्यालयों से कुल 135 आपत्तियां आई हैं। अब आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम रूप से केंद्र का निर्धारण होगा। माना जा रहा है कि 10 से 15 नए परीक्षा केंद्र ऑफलाइन जनपदीय समिति बना सकती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन जनपद के लिए कल 95 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इसके बाद जनपद स्तर पर इसका प्रकाशन करते हुए चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई थी। ऑनलाइन कुल 135 आपत्तियां प्राप्त हुई है। इसमें ज्यादातर परीक्षार्थियों की संख्या कम करने और फिर से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए है। जो विद्यालय पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र बने थे लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन उनको केंद्र नहीं ...