गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के प्राथमिक, सामुदायिक सहित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 1342 मरीजों का नि:शुल्क उपचार करते हुए चिकित्सकों को दवाएं दी गयी। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में करीब 32 चिकित्सक और 69 पैरामेडिकल स्टाफ ने ड्यूटी करते हुए मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी। इसमें 398 पुरुषों, 681 महिलाओं और 184 बच्चों का निशुल्क उपचार किया। बुखार के 59, चर्म रोग के 123, दमा के 290, मधुमेह रोग के 73, नेत्र रोग के 23, उच्च रक्तचाप के 58 मरीज रहे। बुखार को लेकर 35 मरीजों की मलेरिया और 14 रोगियों की डेंगू की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट नकारात्मक रही। आरोग्य मेला में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 92 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड तथा 134 क...