बरेली, जुलाई 2 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की पेयरिंग का काम बरेली में तेजी से चल रहा है। अभी तक कुल 134 स्कूलों की पेयरिंग हो चुकी है। शिक्षा बचाओ मोर्चा शुक्रवार को इसके विरोध में बाइक रैली निकालेगा। जिले में 617 स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग ने पेयरिंग के लिए चिन्हित किया है। इनमें से अभी तक 134 स्कूलों की पेयरिंग की जा चुकी है। इनमें आंवला के चार, फतेहगंज के 20, आलमपुर के पांच, बहेड़ी के नौ, शहर के 25, भदपुरा के सात, भोजीपुरा के तीन, भुता के सात, फरीदपुर के छह, क्यारा के दो, मीरगंज के पांच, मछगवां के दो, नवाबगंज के 12, रामनगर के छह, दमखोदा के 15, शेरगढ़ के 11 व बिथरी के 10 स्कूल शामिल हैं। एक तरफ जहां विभाग लगातार पेयरिंग में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संघों के साथ विभिन्न कर्मचारी और सामाजिक स...