धनबाद, नवम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता । झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को भी धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों व नगर निकाय के वार्डों में "आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरवासी उमड़े। उन्हें एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्तियों, स्वीकृति पत्रों का वितरण व आवश्यक दस्तावेज दिए गए। उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि गुरुवार को राज्य सरकार के फोकस एरिया की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्राप्त 10815 आवेदनों में 134 को वृद्धा पेंशन, 106 को इनकम सर्टिफिकेट सहित 942 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं 2860 लाभुकों के बीच ऑन स्पॉट परिसं...