हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में जनपद के 134 किसानों ने अलग-अलग क्षमता वाले सोलर पंपों की बुकिंग कन्फर्म कर ली है। उप कृषि निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि इन सभी किसानों की बुकिंग दिनांक 16 दिसंबर को कन्फर्म कर पुष्टि का संदेश संबंधित किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पोर्टल के माध्यम से भेज दिया गया है। उप निदेशक ने बताया बुकिंग कन्फर्म होने के बाद किसानों को अपने हिस्से की अवशेष धनराशि जमा करनी अनिवार्य है। किसान किसी भी जनसेवा केंद्र से चालान जनरेट कर ऑनलाइन अथवा चालान के माध्यम से इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में दिनांक 31 दिसंबर तक धनराशि जमा कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा न करने की स्थिति में टोकन मनी की...