कुशीनगर, अप्रैल 16 -- पडरौना। कप्तानगंज में निर्माणाधीन ओवरब्रिज जिले का पहला ऐसा ओवरब्रिज है, जिसमें परतावल साइड और कप्तानगंज साइड में अंडरपास होने के साथ-साथ सुभाष नगर में दोनों तरफ रैम्प का निर्माण किया गया है। ओवरब्रिज पर चढ़ने और उतरने वाले दोनों तरफ रैम्प की लंबाई 105 मीटर व चौड़ाई 5.50 मीटर रखा गया है। इससे राहगीरों और लोगों को काफी सहूलियत होगी। परतावल साइड में छोटे वाहनों व बाइक इत्यादि के लिए पीयूपी (पब्लिक अंडरपास) बनाया गया है। जबकि कप्तानगंज साइड में सुभाष नगर मोहल्ले में वीयूपी (वाहन अंडरपास) बड़े से छोटे सभी वाहनों के लिए बनाया गया है। वीयूपी बनने की वजह से बड़े वाहनों को ओवरब्रिज के शुरुआत में पहुंचकर ओवरब्रिज पर चढ़ने की समस्या से मुक्ति मिलेगी तो वहीं जाम की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी। कप्तानगंज ओवरब्रिज की कुल लंबाई 13...