नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Multibagger Stock: टानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Ltd) उन कुछ कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों का शानदार रिटर्न दिया है। भले ही बीते कुछ साल चुनौतीपूर्ण रहें हो लेकिन इसके बाद भी लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक का रिटर्न बहुत ही शानदार रहा है। 11 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशक आज करोड़पति बन चुके हैं। कंपनी ने इस दौरान 13340 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।11 साल पहले 4 रुपये से कम था शेयरों का भाव कंपनी के शेयरों का भाव 11 साल 4 रुपये से भी कम महज 3.90 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को शेयर 524 रुपये के स्तर पर था। यानी 11 साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 550 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। यह भी पढ़ें- FD पर ...