मैनपुरी, जनवरी 19 -- शहर की एचडीएफसी बैंक सरकार की योजनाओं में सहयोग नहीं कर रही है। युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में बैंक द्वारा पत्रावलियों को स्वीकृत ही नहीं किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान डीएम को बताया गया कि एचडीएफसी की जनपद में आठ शाखाएं हैं जिन्हें 133 पत्रावलियां भेजी गई थी। इसमें से बैंक ने 71 पत्रावलियों को निरस्त कर दिया, 47 पत्रावलियां ऐसी मिली जो बैंक में लंबित पायी गईं। इस पर डीएम बेहद नाराज हुए और वे बैंक पहुंच गए। 24 घंटे में पत्रावलियां स्वीकृत करने की चेतावनी डीएम द्वारा दी गई है। डीएम को बताया गया कि बैंक को जो 133 पत्रावलियां भेजी गईं, उनमें से सिर्फ 15 पत्रावलियों पर ही ऋण दिया गया है। एचडीएफसी की बेवर शाखा में 20, शहर के स्टेशन रोड स्थित शाखा में 19 पत्रावलियां निरस्त की गईं। सदर ब्रांच में तो 10 पत्रावलियां पिछल...