लखीसराय, मई 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा का बहाली होगा। गुरुवार को नगर परिषद में अरविंद पासवान के अध्यक्षता में आयोजित साधारण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से एक हजार की आबादी पर एक महिला या पुरुष आशा कार्यकर्ता चयन का निर्णय लिया गया। अरविंद पासवान ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के कुल 33 वार्ड में एक लाख 33 हजार 36 जनसंख्या के लिए कुल 133 आशा कार्यकर्ता चयन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी वार्ड पार्षद को अपने वार्ड में आमसभा की बैठक बुलाकर कार्यकर्ता चयन की प्रक्रिया पूरी कर सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या एक में चार, दो में पांच, तीन में चार, चार में चार, पांच में दो, छह में छह, सात में...