बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण व्यवस्था को हाईटेक और सुविधाजनक बनाने के लिए 133 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने इन नवनिर्मित भवनों को एक सप्ताह के भीतर संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मनरेगा योजना के तहत तीन चरणों में जिले के 14 विकास खंडों में इन भवनों का निर्माण कराया गया है। अन्नपूर्णा भवनों के संचालित होने से कार्डधारकों को राशन लेने में सहूलियत होगी, वहीं कोटेदारों को भी भंडारण के लिए अपना घर या किराए की दुकान इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इन भवनों की खास बात यह है कि यहां राशन वितरण के साथ-साथ कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सुविधा भी मिलेगी, जिससे ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे डिजिटल सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। डोर स्...