सीतामढ़ी, मार्च 9 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित टीआरई-03 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कुल 1327 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है। इसको लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में भव्य समारोह आयोजित की जाएगी। समारोह स्थल पर भव्य पंडाल में कुल 17 काउंटर बनाए गये है। इसमें 16 काउंटरों पर निर्धारित कक्षा व विषयवार अनुशंसित शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। हवाई अड्डा मैदान में होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर अभ्यर्थियों व गेस्ट के लिए बैठने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि समार...