लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- जिले में यूरिया के लिए किसान परेशान हैं। यूरिया की बोरी के लिए सुबह सात बजे से ही समितियों पर लाइनें लगा रहे हैं। किसानों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अब सभी समितियों पर यूरिया पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले की करीब 132 समितियों पर 1200 से 1800 बोरी यूरिया पहुंच गई है। वहीं यूरिया की और एक और रैक की डिमांड की गई है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि किसानों को नियमानुसार निर्धारित रेट पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जाए। जिले में कृभको की एक रैक जिसमें करीब 2640 एमटी यूरिया आई थी वहीं इफको की दो रैक में जिसमें एक में 2670 और दूसरी में 1340 एमटी यूरिया जिले को मिली। जिला प्रबंधक पीसीएफ अतुल चौधरी ने बताया कि रैक प्वाइंट से यूरिया की सभी बोरियों को आवंटन के अनुसार समितियों पर पहुंचा दिया गया है। किसान समितियों से यूरि...