बेगुसराय, मार्च 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सरकार के निर्देश पर शनिवार को सक्षमता टू परीक्षा उत्तीर्ण 132 शिक्षकों औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। ऐसे शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित कर उनको योगदान पत्र भी दिया गया। योगदान पत्र मिलने के बाद इन शिक्षकों ने पदस्थापित विद्यालयों में योगदान भी किया। बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लिंकन कुमार आदि मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग एक से पांच के कुल 125, वर्ग छह से आठ के 05 तथा वर्ग 9 एवं 10 के 02 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...