हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में फोरजी नेटवर्क से संचालित ईपॉश मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड के 132 पीडीएस डीलरों के बीच फोरजी नेटवर्क से जुड़ा ईपॉश मशीन वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मंटू रजक, प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष जागेश्वर यादव उपस्थित थे। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के 88 और चलकुशा प्रखंड के 44 डीलरों को फोरजी नेटवर्क से संचालित ईपॉश मशीन दिया गया। मौके पर एमओ मंटू रजक ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान को अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से डीलरों को फोरजी नेटवर्क का मशीन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में टूजी का मशीन होने से नेटवर्क की शिकायत रहती थी और लाभुकों को समय पर राशन लेने में दिक...