गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मेडिकल रोड पर मानबेला क्षेत्र में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 207 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में बाधा बन रही 132 केवी टॉवर लाइन को शिफ्ट कर भूमिगत किया जाएगा। यह पहली बार है कि 132 केवी की टावर लाइन को शिफ्ट एवं भूमिगत करने का काम गोरखपुर विकास प्राधिकरण स्वयं कर रहा है। पूर्व इस काम के लिए विद्युत निगम को भुगतान किया जाता था। फिलहाल 09.23 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया इसी अगले सप्ताह पूरी हो जाएगी। गोरखपुर के शहरी बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली इस परियोजना में लगभग 177 एकड़ में टाउनशिप और 30 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2024 में पर...