गोपालगंज, सितम्बर 1 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। शहर के अरार मोड़ स्थित पावर ग्रिड में लगे 132 केवीए ट्रांसफार्मर के मेन बेस बार का जंपर सोमवार की अहले सुबह कट जाने से सात प्रखंडों में करीब चार घंटे तक आपूर्ति ठप रही। अचानक आपूर्ति रुकने से शहर और ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को दैनिक कार्य निपटाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 6 बजे ग्रिड में लगे ट्रांसफार्मर का मेन बेस बार जंपर अचानक कट गया। इससे बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझागढ़, गोपालगंज शहर और ग्रामीण क्षेत्र, थावे और कुचायकोट प्रखंड के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और जंपर को ठीक करने में जुट गई। सुबह 10 बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी गई। ग्रिड के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमा...