बुलंदशहर, मई 24 -- शहर में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे 132 केवीए लाइन में फाल्ट के कारण शहर के पांच बिजलीघर की सप्लाई ठप हो गई। करीब चार घंटे बिजली सप्लाई ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी में उपभोक्ता बिलबिला उठे। बिजली सप्लाई सुचारु होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। शहर से देहात क्षेत्रों तक बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। पावर कॉर्पोरेशन के अफसर बेहतर सप्लाई का दावा कर रहे हैं लेकिन स्थिति यह रही कि शहरी क्षेत्र के नीमखेड़ा बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर तीन बजे से देर रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। मोहल्ला मदरसा निवासी आरिफ ने बताया कि बिजली सप्लाई चालू होने पर राहत मिली, लेकिन करीब एक घंटे बाद फिर से सप्लाई काट दी गई। इसके बाद तड़के तीन बजे सप्लाई चालू की गई...