महोबा, अक्टूबर 12 -- सांसद का ऑडियो जमकर हो रहा वायरल उपकृषि निदेशक के साथ बात करने में पद की मर्यादा लांघे सांसद महोबा, संवाददाता। खाद की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्या के बीच सांसद के एक ओडियो ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के शुभारंभ समारोह में शिरकत करने के लिए उपकृषि निदेशक ने सांसद को आमंत्रित करने के लिए फोन लगाया था जिस पर सांसद ने उन्हें खरी-खोटी सुनाकर मर्यादा की सीमा को लांघते हुए ओडियो में सुना गया। सांसद ने कहा कि 132 करोड़ का घोटाला करने के बाद अब आप धन धान्य योजना ला रहे हो। हालांकि इस ऑडियो की आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे ऑडियो में सांसद अजेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक रामसजीवन से यह कहते सुने जा रहे हैं कि 132 करोड़ का घोटाला कर धन धान्य योजन...