मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 1311 स्कूलों ने संसाधन की जरूरत नहीं बताई है। स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने को लेकर जरूरत को विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना था। कक्षा, बेंच डेस्क, चारदीवारी सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता को ई शिक्षा कोष पर देना था। इस जरूरत के अनुसार विभाग को काम करवाना है। गुरुवार को समीक्षा में सामने आया कि इन स्कूलों ने एक भी जरूरत नहीं बताई है। ऐसे में 1311 स्कूलों से जवाब मांगा गया है। सूबे में 26 फीसदी स्कूलों ने अपनी जरूरत नहीं बताई है। निदेशक ने कहा है कि जिन स्कूलों ने संसाधन की जरूरत नहीं बताई है, वहां माना जाएगा कि किसी तरह की कमी नहीं है। आगे अगर इन स्कूलों में किसी तरह की कमी मिलती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। प.चंपारण, सीतामढ़ी समेत आठ जिले ऐसे हैं, जहां 32 से ...