समस्तीपुर, मार्च 13 -- सिंघिया। प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार को वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई।परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी। जिसमें वर्ग 3 से 8 तक के करीब 26 हजार 622 छात्र - छात्राएं शामिल हुए हैं।परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहले दिन प्रथम पाली में वर्ग 3और 5 और दूसरे पाली में वर्ग 5 से 8 तक बच्चों का गणित विषय की परीक्षा हुई। वहीं 11वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से व 9वीं वर्ग तक के बच्चों की परीक्षा 20 मार्च शुरू होगी।परीक्षा सुचारू व कदाचार मुक्त संचालन को लेकर खास निर्देश दिया गया है। बीईओ मनोज झा ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा स्वच्छ व कदाचार रहित वातावरण में कराने को विक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। 116 विद्यालय...