प्रयागराज, फरवरी 17 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत 13059 छात्र-छात्राओं के नाम, जेंडर और विषय में संशोधन होगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने दस फरवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे परीक्षार्थियों की सूचना मांगी थी जिनके नाम, जेंडर, विषय आदि की त्रुटियां रह गई थीं। पूरे प्रदेश से 13059 छात्र-छात्राओं के संशोधन की सूचना मिलने के बाद कंप्यूटर फर्म को भेजा गया है ताकि बोर्ड परीक्षा के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए। विधान परिषद सदस्यों श्रीचन्द्र शर्मा, उमेश द्विवेदी, डॉ. हरि सिंह ढिल्लो और राज बहादुर सिंह चंदेल ने इस संबंध में जानकारी दी थी। उनका कहना था कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के अनेक छात्र/छात्राओं के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण में नाम, जेंडर एवं विषय संबंधी अशुद्धियों ...